राजी अब होके दर्शन, पिया दिजीए ૧/૧

साखी : अब कृपा किजीए, दर्शन हरि दिजीए;
			मुझमें ही रहते, क्युं नहीं दिखते......

                   --: पद :--
राजी अब होके दर्शन, पिया दिजीए;
		देके दर्शन मेरा दिल, खुश किजीए...राजी अब० टेक.

सब कुछ तुम देते हो, दर्शन नहीं देते,
केवल कृपा करके प्रभु, हमको नहीं लेते,
	माया ही देते हो, तुम चले जाते हो,
	तुम्हारी, माया में, हमारा मन फँसाते हो,
	होती है अनेरी, परिक्षा तेरी, दिला दो तुम ही, पास करो तुम ही,
		थक गये अब तो हम पर, दया किजीए...राजी० १

किये बिन तुम्हारे तो, कुछ भी नहीं होता,
दर्शन न देते तुम, तो किसीको नहीं होता,
	हमारे प्रयत्नां से, न दिदार होता है,
	जब तुम्ही, दर्शन दो, तभी तव दर्शन होता है,
	ना साधनां से, काम बनते है, ना चतुराई से, आप मिलते है,
		इसलिए आप कृपाकर, दर्श दिजीए...राजी० २

हम तो तुम्हारे है, हरि तुम हमारे है,
जाने न हम तो कुछ, तुम्हारे ही सहारे है,
	तुम्हारी पनाह में, आये है चाह से,
	अपनाओगे, ही तुम सदा, ये ज्ञान को प्यार से,
	तुम बिना कोई, नहीं नाथ मेरा, मैं तेरा चेरा, दे दरश तेरा,
		नाम कृपालु सार्थक, अब किजीए,
		पात्रता देके अब पात्र, बना दिजीए...राजी० ३

 

 

મૂળ પદ

राजी अब होके दर्शन, पिया दिजीए

રચયિતા

જ્ઞાનજીવનદાસજી સ્વામી-કુંડળ

ફોટો

કિર્તન ઓડિયો / વિડિયો યાદી

ગાયક રાગ પ્રકાશક    
રેકોર્ડીંગ ગુણવત્તા ઓડિયો/વિડિયો લાઇવ /સ્ટુડિયો
   
સાંભળોગાયકરાગપ્રકાશકરેકોર્ડીંગ ગુણવત્તાસ્વરકારસીડીનું નામલાઇવ/ સ્ટુડિયોઓડિયો/ વિડિયોRating
આખું
ડાઉનલોડ
વિડિયો
પ્રશાંત પટેલ - ઈન્દોર
શિવરંજની
શ્રી સ્વામિનારાયણ મંદિર. કુંડળ.તા. બરવાળા જી .અમદાવાદ.ફોન.૦૨૭૧૧ ૨૯૧૨૯૧ ગુજરાત. INDIA શ્રી સ્વામિનારાયણ મંદિર.કારેલીબાગ વડોદરા ગુજરાત. INDIA ફોન.૦૨૬૫ ૨૪૬૨૬૨૮
રેકોર્ડીંગ ગુણવત્તા-ખૂબ સારી
ફિલ્મી ઢાળ
હે નાથ
Live
Audio & Video
0
0